ABVP भिलाई नगर की कार्यकारिणी का ऐलान: ज्योति शर्मा बनी नगर अध्यक्ष और जिला मंत्री की जिम्मेदारी अंकित यादव को मिली

दुर्ग-भिलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले दुर्ग के भिलाई नगर इकाई की कार्यकारिणी घोषणा हुई। ज्योति शर्मा को नगर अध्यक्ष और जिला मंत्री की जिम्मेदारी अंकित यादव को मिली है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यादायिनी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई। मुख्य अतिथि रोशन कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि, किस प्रकार विद्यार्थी परिषद अपने विविध प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के विकास के लिए कार्यरत है एवं कैसे हमे यानी विद्यार्थी को अपने गुणों में सुधार करना चाहिए, जैसे हमारी संस्कृति को अपना कर, हमारे भारत वर्ष में जो मातृ श्रृंखला रही उनके बारे में जानकर, हमारे पूर्वजों की ख्याति उनके अनुकरणीय कार्य को जानकर जब हम भारतीयता की पढ़ाई करेंगे तो हमारे गुणों में अवश्य सुधार होगा।

परिषद वक्ता विभाग संयोजक पलाश घोष ने बताया की, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन 1949 में हुआ था जिसे आज 75 वर्ष होने जा रहा है। विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के विकास के लिए उन को आगे बढ़ाने के लिए उनके हक के लिए व साथ-साथ समाज हित, देश हित के लिए भी निरंतर कार्य करता आ रहा है। संगठन में ही शक्ति होती है और आप युवा शक्ति ही देश की रीड की हड्डी हैं देश की बड़ी ताकत है देश का स्वाभिमान है आप लोग अपनी शक्ति का सदुपयोग करते रहें देश हित के लिए युवाओं के हित के लिए वह छात्र छात्राओं के हित के लिए पूरे देश भर में हमारा संगठन निरंतर कार्य कर रहा है हजारों की संख्या में इकाई हैं लाखों की संख्या में कार्यकर्ता हैं इतना विशाल संगठन और विश्व में शायद ही कोई और दूसरा होगा।

जिला संयोजक प्रवीण यादव ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि, हमको अपने शरीर से मन से बुद्धि से आत्मा से अपने विचारों से सशक्त बनना है, मजबूत बनना है स्वामी विवेकानंद कहते हैं युवाओ में आत्मविश्वास होना चाहिए विवेक होना चाहिये, संयम होना चाहिए, विनम्र होना चाहिए किंतु युवाओं को तीन चीजों से बचना चाहिए नशा, नकारात्मकता तीसरा निष्क्रियता इन तीन चीजों से बचेंगे तभी आप मजबूत बनेंगे आगे बढ़ सकते हैं स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा स्रोत है अगर आप लोग किताब पढ़ेंगे उनके विचारों को अपनाएंगे तो जीवन में कभी भी आप लोग हारेंगे नहीं बल्कि जीतेंगे, आगे बढ़ेंगे और मजबूत बनेंगे।

नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष ज्योति शर्मा के द्वारा वर्ष 2022- 23 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नवनिर्वाचित नगर मंत्री अंकित यादव ने समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज से हम सभी दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करेंगे एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु कार्यरत हमारे संगठन का कार्य भिलाई नगर के एक एक विद्यार्थी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। अंतिम में आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया, मंच संचालन दिव्या वर्मा ने किया एवं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मानव, ऋतिक, कुणाल, हर्ष धनकर, भावना,हंसा लखवीर सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ऑपरेशन सिंदूर” के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली...

रायपुर। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर देशभर में जहां एक ओर भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल...

ट्रेंडिंग