ABVP ने शंकराचार्य कॉलेज में किया प्रदर्शन: 5 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन; पॉइंट्स में पढ़िए डिमांड्स

भिलाई। शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को हो रहीं विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।

इन पांच मांगों को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन; पढ़िए

  • महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों के आवागमन से महाविद्यालय का वातावरण दूषित हो रहा है। अतः मुख्य द्वार पर कैमरा लगवाया जाएं।
  • महाविद्यालय के मुख्य द्वार में प्रवेश करते ही गड्ढे और असमतलीकरण होने के कारण से कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। जिसका निराकरण करते हुए मुख्य द्वार के प्रवेश स्थल का समतलीकरण एवं स्थाई उपाय जल्द से जल्द करें।
  • महाविद्यालय के शौचालयों की साफ-सफाई, पानी की स्थिति के हालात बद से बदतर है जल्द से जल्द सुधार किया जाए।
  • महाविद्यालय के हर तल में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण से छात्र-छात्राओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अतः महाविद्यालय के प्रत्येक तल पर पानी की व्यवस्था की जाए एवं कैंपस के अंदर वाटर कूलर की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए।
  • महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से पाठ्यक्रम सहगामी गतिविधि एवं कार्यक्रमों का संचालन नियमित रूप से नहीं हो रहा है। जिसे जल्द से जल्द नियमित रूप से शुरू करवाएं।

प्रदर्शन में मुख्य रुप से जिला संयोजक नागेश्वर यादव, नगर मंत्री अभिषेक साहू, मानव, अभिषेक, अनुराग, नारायण, दिव्या, चेतना, प्रवीण, नमस्ते एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version