एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिले के इस नगर निगम में मारी रेड: AE और SE रिश्वत लेते गिरफ्तार… भ्रष्टाचार के शिकायत पर ACB ने सेट किया था ट्रैप

बाएं- देवेन्द्र स्वर्णकार, उपयंत्री | दाएं- डी.सी. सोनकर, सहायक यंत्री

कोरबा। जिले में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को अचानक दर्री नगर निगम कार्यालय में रेड मारी, इस दौरान ACB की टीम ने सहायक यंत्री और उपयंत्री को 35 हजार रू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ACB ने जानकारी देते हुए बताया कि, मानक साहू, वार्ड नं. 15, गोढ़ीपारा, कोरबा का निवासी है एवं ठेकेदारी का कार्य करता है। प्रार्थी द्वारा नगर निगम, कोरबा के अन्तर्गत विधिवत् ठेका लेकर निर्माण कार्य किया था जिसके एवज में उसे रनिंग बिल का भुगतान 21 लाख रूपयों का किया गया था। उक्त किये गये भुगतान के एवज एवं अन्य लंबित बिलों के भुगतान के एवज में आरोपी डी.सी. सोनकर, सहायक यंत्री, नगर निगम, ज़ोन दर्री, कोरबा द्वारा 35,000 रू० रिश्वत की मांग की गई।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था अपितु आरोपी को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था अतः उसने उक्ताशय की शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो के बिलासपुर कार्यालय में की। शिकायत का सत्यापन कराकर आज दिनांक 18.06.2024 को ट्रेप आयोजित किया गया । प्रार्थी, आरोपी सोनकर के पास नगर निगम कार्यालय, कोरबा गया एवं उसे रिश्वत की रकम 35000 रू० देने लगा तो आरोपी सोनकर ने अपने उपयंत्री देवेन्द्र स्वर्णकार को दर्री जोन कार्यालय में देने हेतु कहा।

प्रार्थी ने दर्री ज़ोन कार्यालय में उपयंत्री देवेन्द्र स्वर्णकार को 35000 रू० दिये जहां उसे उक्त रिश्वती रकम के साथ रंगे हाथों पकडा गया। दोनों ही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी ली जा रही है। दोनों ही आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, (यथा संशोधित 2018) के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version