भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-5 में दुर्घटना… हर्थ ब्रेकआउट के कारण वेंटिलेशन पाइप के माध्यम से बहना लगा हाॅट मेटल

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में सोमवार को ब्लास्ट फर्नेंस-5 में एक दुर्घटना हुई है। दोपहर करीब 01ः10 बजे संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-5 का हर्थ ब्रेकआउट हो गया। यह दुर्घटना हर्थ एरिया के ट्यूयर 8 और ट्यूयर 9 के बीच घटित हुई। हर्थ ब्रेकआउट के कारण ट्यूयर 10 और ट्यूयर 16 के नीचे स्थित हर्थ वेंटिलेशन पाइप के माध्यम से हाॅट मेटल बाहर निकलने लगी। अग्निशमन विभाग की टीम को तत्काल बुलाया गया और हर्थ से निकलने वाली हाॅट मेटल को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। हर्थ ब्रेकआउट के बाद दोपहर 01ः35 बजे ब्लास्ट फर्नेस-5 को बैकड्राफ्ट में लिया गया। इस दुर्घटना में कोई जनहानि या मानवीय क्षति नहीं हुई है। स्थिति पर नियंत्रण के पश्चात इस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी। 

Exit mobile version