BSP में आज फिर हादसा: पांच कर्मचारी के झुलसने की खबर…सभी का भेजा गया अस्पताल

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर एक हादसा हो गया। यह चार दिन में तीसरा हादसा है। इस हादसे में पांच कर्मचारी चपेट में आए हैं। इसमें एक रेगुलर कर्मचारी हैं, जिनके जद में आने की खबर है। जबकि चार अन्य कर्मचारी ठेका श्रमिक है। जिन्हें चपेट में आने की बात सामने आई है। आज SMS-2 में हादसा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज जो हादसा हुआ है, उसमें 120 टन का हॉट मेटल का लेडल ऊंचाई से गिरा है। इसकी चपेट में 5 कर्मचारी आ गए। बताया जा रहा है कि घायलों को मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया है। जहां उपचार किया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है।

अब तक क्या-कुछ सामने आया है…
– एलएफ-1 में हादसा हुआ है। 120 टन का लेडल टूटने की वजह से हॉट मेटल छटक गया।
– इसकी चपेट में तीन कर्मचारी आ गए हैं।
– दो गंभीर बताए जा रहे हैं जबकि एक सामान्य बताया जा रहा है।
– घायलों को मेन मेडिकल पोस्ट लाया जा रहा है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।

– कन्वर्टर-3 से मेटल को लेडल में डालकर ट्रेन से एलएफ-2 ले जाते समय क तरफ का हुक खुलने की वजह से वह गिर गया।
– वहां काम कर रहे ठेका मजदूर चपेट में आ गए।
– आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंची।

Exit mobile version