BSP में हादसा, एक की मौत: ईंट लेकर प्लांट पहुंचे ट्रक से टकराया पोर्टल क्रेन…डाले से गिर गए जमीन पर, एक ने तोड़ दिया दम, 4 अन्य घायल

भिलाई। इस वक्त की बड़ी खबर भिलाई स्टील प्लांट से आ रही है। जहां हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ठेका श्रमिक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं चार कर्मचारी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में मटेरियल लोडिंग कराते समय हुआ। एक सेमी प्लोटर ने ट्रक को ठोकर मार दी। इसकी वजह से करीब 15 मीटर नीचे गिरने की वजह से खुर्सीपार के रहने वाले ठेका श्रमिक केवल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही भट्‌ठी पुलिस प्लांट के अंदर पहुंची। जहां उन्होंने मौका मुआयना की है। खुद भट्‌ठी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास काम करने वाले कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

बीएसपी की ओर से जारी हुआ है यह बयान…
आज दोपहर लगभग 3.40 बजे भिलाई इस्पात सयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में रेफ़्रेक्टरी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से ईंटें लेकर आई ट्रक से सेमी-पोर्टल क्रेन टकराने से ट्रक पर सवार बसंत ब्रदर्स के 55 वर्षीय अकुशल ठेका श्रमिक केवल, ट्रक के डाले से जमीन पर गिर गए। केवल, को तुरन्त बी एस पी के एम्बुलेंस में सयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया जहां उपस्थित डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version