VIDEO: भिलाई में दर्दनाक हादसा: सेंट्रल एवेन्यू में बाइकर्स ने तीन लोगों को ठोका…हादसा इतना भयानक की एक की मौके पर मौत, खिचड़ी खा रही महिला समेत दो लोग घायल

भिलाई। सेंट्रल एवेन्यू में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल है। इसमें एक महिला और दो पुरुष है। महिला समेत दो की हालत गंभीर है। एक का हाथ टूट गया है और महिला का पैर भी टूट गया है। जबकि बाइक चालक की मौत हो गई है।

घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, बाइकर्स के गैंग ने गुरुवार रात 9 बजे तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए महिला व पुरुष को चपेट में लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घंटे भर में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सेक्टर-9 अस्पताल भेज गया है। वहीं जिस युवक की मौत हुई है, वह बाइकर्स गैंग का एक मेंबर है। जबकि, बाकी बाइकर्स वहां से फरार हो गए।

भिलाई टाइम्स को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, सेक्टर-5 चौक 7 मिलियन चौक से ठीक पहले सेक्टर-6 बीएसपी स्कूल के पास ये हादसा हुआ। सेक्टर-6 में सेंट्रल एवेन्यू से लगे मंदिर में खिचड़ी वितरण किया जा रहा था।

इसलिए वहां पर भीड़ थी। बाइकर्स के गैंग का एक मेंबर रेसिंग बाइक KTM में था। बाइक इतनी स्पीड थी कि वह तीन लोगों को अपनी चपेट में लिया।


काफी दूर तक बाइक घसीटती रही। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये बाइकर्स का गैंग सिविक सेंटर से सेंट्रल एवेन्यू होते हुए सेक्टर-1 की ओर जा रहे थे। सड़क पर खिचड़ी वितरण के चलते श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ हो गई। खिचड़ी लेकर जा रहे महिला पुरष को बाइकरों के गैंग ने जोरदार ठोकर मार दी।

घटना में दो लोग बुरी तरह घायल है। खबर है कि यह बाइकर गैंग दुर्ग का गौरी का होना बताया जा रहा है। घटना में एक बाइकर को भी चोट आई है। घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी है। मामले में भिलाई नगर पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है।

इससे पता चल जाएगा कि किस बाइकर ने ठोकर मारी है। थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया की घटना में दो घायल है जिसे उपचार के लिए शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया है। फिलहाल पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है। किसी का भी नाम क्लियर नही हो पाया है।

Exit mobile version