दुर्ग जिले में बढ़ गए हादसे, 48 घंटे में तीसरे मासूम की गई जान: फोरलेन में ढाई साल के मासूम को ट्रेलर ने रौंदा…मां के सामने हुआ हादसा, मां बिलखती रही, फोरलेन को किया जाम

भिलाई। दुर्ग जिले में हादसे बढ़ गए हैं। वो हादसे चाहे फोरलेन पर हो या अंदरूनी सड़कों पर। बदहाल ट्रैफिक सिस्टम की वजह से लोगों की जान जा रही है। बीते 48 घंटे में हादसे में ही तीन बच्चों की जान चुकी है। पहला हादसा जामुल में हुआ, दूसरा हादसा पोटियाकला और तीसरा हादसा फोरलेन में। तीनों हादसों में कहीं न कहीं लापरवाही सिस्टम की नजर आई है।

भिलाई-3 में क्या-कुछ हुआ…
मां के सामने मासूम बच्चे को एक ट्रक ने कुचल दिया। मामला भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है। चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को बजरंग पारा पालिका सड़क के पास ट्रेलर CG10/NA/1313 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए
गया नगर दुर्ग निवासी ढाई वर्ष  के शिवांग चंद्र देवांगन चपेट में लिया।। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की माँ मीरा देवांगन पति नीरज देवांगन अपने भाई को राखी बांधकर वापस घर लौट रही थी। तभी हादसा होना बताया गया।  बताया गया है कि शिवांग अपनी माँ का हाथ पकड़कर साथ चल ही रहा था कि नेशनल हाइवे का डिवाइडर को पार कर रही थी। अचानक शिवांग हाथ छुड़ाकर फोरलेन की तरफ भागा निकला। ट्रेलर रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही थी। मासूम को कुचलने के बाद  ट्रेलर फरार हो रहा था ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने फोरलेन पर थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया था। लेकिन भिलाई 3 पुलिस मौके पर पहुचने से लोगो को समझाइश पर माहौल शांत हुआ

Exit mobile version