कुम्हारी में बड़ा हादसा: फ्लाईओवर से नीचे गिर गई बाइक, पति-पत्नी की मौत…इसी स्पॉट पर कार भी गिरी, देखिए हादसे की तस्वीरें

बाइक से जा रहे पति पत्नी की ब्रिज से गिरकर हुई मौत

बाइक में बैठी बच्ची हुई घायल

दूसरी घटना में कार भी उसी स्थान पर गिरी

कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित

कार हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

एक ही दिन में जो बड़े हादसे होने से शहर में मचा हड़कंप

भिलाई और रायपुर के बीच कुम्हारी में बन रहे फ्लाई ओवर की घटना

निर्माणाधीन ब्रिज में संकेतक नहीं होने से हुई दुर्घटना

वाहन चालक ब्रिज में चढ़ दुर्घटना के शिकार हुए

कुम्हारी पुलिस कर रही है घटना की जांच

350 करोड़ रुपए की लागत से चार फ्लाईओवर का किया जा रहा है निर्माण

कुम्हारी, डबरापारा, पावर हाउस और सुपेला में चल रहा फ्लाईओवर का निर्माण

भिलाई। बड़ी खबर कुम्हारी से आ रही है। जहां कुम्हारी स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर में बड़ा हादसा. बाइक से जा रहे पति पत्नी की ब्रिज से गिरकर मौत हो गई. बाइक में बैठी बच्ची घायल हो गई है. दूसरी घटना में कार चालक भी उसी स्थान पर गिरा. कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित है. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

एक ही दिन में दो बड़े हादसे होने से शहर में हड़कंप मच गया. भिलाई और रायपुर के बीच कुम्हारी में बन रहे फ्लाई ओवर की घटना. निर्माणाधीन ब्रिज में संकेतक नहीं होने से दुर्घटना. कुम्हारी पुलिस कर रही है घटना की जांच

Exit mobile version