CG में ACB की बड़ी कार्रवाई, दो घूसखोर गिरफ्तार: लेखापाल और पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए

अंबिकापुर/मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में एसीबी की फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। मनेन्द्रगढ़ जिले के जनपद पंचायत लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। लालपुर पंचायत के सरपंच से निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि निकालने के लिए 20 हजार कमीशन की मांग कर रहे थे। अंबिकापुर में पटवारी को घूस लेते पकड़ा गया है।

पहला मामला –
प्रार्थी महेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत लालपुर का सरपंच है। उसने एसीबी अंबिकापुर कार्यालय में शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत लालपुर में पूर्व में डी.एम.एफ. मद से एलईडी स्ट्रीट लाईट की स्थापना की गई थी जिसकी अंतिम किश्त 2,88,460 रू० की राशि का भुगतान किया जाना शेष था। उक्त कार्य के लिये प्रार्थी ने आरोपी सत्येन्द्र सिन्हा, सहायक श्रेणी-2 (लेखापाल), जनपद पंचायत, मनेन्द्रगढ़ से सम्पर्क किया तो आरोपी ने उक्त भुगतान हेतु 19,000 रिश्वत की मांग की। पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के पश्चात् आज 20.09.2024 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी सत्येन्द्र सिन्हा को प्रार्थी से 19,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

दूसरा मामला –
अंबिकापुर जिले के भिट्ठीकला में पटवारी के रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी को रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों दबोचा है। फौती चढ़ाने के नाम पर पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे ने 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। मामले में एसीबी ने धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Exit mobile version