दुर्ग में अवैध शराब बेचते आरोपी धराया: देर रात बाइक में बेच रहा था दारु… मोहन नगर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम जय प्रकाश दुबे बताया जा रहा है। गलत तरीके से ज्यादा पैसे कमाने की वजह से आरोपी देशी मसाला मदिरा को मोटर सायकल में रखकर बेच रहा था। मोहन नगर थाना की पुलिस ने आरोपी को मौके से घेरबंदी कर पकड़ा है। आरोपी से कुल 35 नग देशी मसाला मंदिरा पौवा, नगदी रकम 220 रू. और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होंडा साइन जब्त किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी जय प्रकाश दुबे पिता बलराम दुबे उम्र 18 साल निवासी दामाद पारा शासकीय अस्पताल के पास रसमड़ा चौकी, अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को घटना स्थल बोगदा पुलिया के पास उरला दुर्ग में मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG 07 BE 1311 में बैठकर एक सफेद रंग के बोरी में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से कुल 35 नग देशी मसाला मंदिरा पौवा कीमती करीब 3,850 रूपये, बिक्री नगदी रकम 220 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG 07 BE 1311 कीमती करीब 20,000 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश कुसरे, आरक्षक विश्वजीत टण्डन, सकील खान एवं तारकेश्वर साहू की विशेष भूमिका रही।

जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं मणीशंकर चन्द्रा (रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में एवं विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में अवैध शराब व मादक पदार्थों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version