दुर्ग में विधायक का रिश्तेदार कर रहा था अवैध परिवहन: PWD में रोड बनाने का मिला है ठेका, नांदगांव में चल रहा था खनन और दुर्ग में अवैध परिवहन…खनिज विभाग ने 3 हाइवा समेत जेसीबी किया जब्त…थाने में पुलिस को सौंपी गाड़ी

यशवंत साहू@ भिलाई। दुर्ग जिले में खनिज विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। एक के बाद एक अवैध परिवहन और खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हालही में खनिज विभाग ने अवैध परिवहन के एक मामले में कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी को जब्त किया है। तीन हाइवा और एक जेसीबी को जब्ती बनाकर अंजोरा पुलिस चौकी में सौंप दिया है।

खनिज विभाग ने जिसके खिलाफ कार्रवाई की है, वो कांग्रेस विधायक का रिश्तेदार है। दुर्ग शहर में पीडब्ल्यूडी में रोड निर्माण का ठेका मिला हुआ है। रोड निर्माण में लगने वाले मुरुम समेत अन्य खनिज संसाधन का दोहन आसपास के गांवों में मिलने वाले खनिज से किया जा रहा था।

खनिज विभाग के एक अफसर ने भिलाई TIMES को बताया कि, राजनांदगांव जिले के धीरी गांव में मुरुम खनन किया जा रहा था। राजनांदगांव जिला होने की वजह से वहां डायरेक्ट कार्रवाई हमारी टीम नहीं किया। दुर्ग जिले के बिरेझर में तीन हाइवा और 1 जेसीबी पर कार्रवाई की गई है। तीनों हाइवा में मुरुम लदा हुआ था।

SKC (सुरेंद्र कुमार छाबड़ा) कंस्ट्रक्शन के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया है। खनिज विभाग के अफसर ने यह भी बताया कि, तीन दिन पहले ही अंडा थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई है। वहां तीन हाइवा को जब्त किया गया है। एक में मुरुम, एक में रेत और एक हाइवा में गिट्‌टी डंप थी। तीनों हाइवा के खिलाफ अवैध परिवहन का प्रकरण बनाया गया है।

कांग्रेस विधायक की कंपनी पर कार्रवाई से उठ रहे सवाल…
बताया जा रहा है दुर्ग संभाग के इस कांग्रेस विधायक का पूरा काम बड़ा भाई संभालता है। दुर्ग शहर में रोड निर्माण का ठेका उन्हें मिला है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मनमाने तरीके से खनिज संपदा का दोहन कैसे किया जा रहा था? न परमिट और न कोई रायल्टी।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल पहले ही स्पष्ट कह चुके हैं कि अवैध माइनिंग व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। सीएम के इस निर्देश के बाद खनिज विभाग के अफसरों को कान्फिडेंस आया है। यह भी बताया रहा है कि यह ठेकेदार सूबे के हैवीवेट मंत्री का करीबी भी है।

Exit mobile version