दुर्ग निगम का एक्शन, तालाब और नाली में मलबा डालने पर 5 हजार का जुर्माना

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र के डिबरा पारा तालाब के किनारे और नाली में मलबा डाले जाने की घटना सामने आई है। वार्ड नंबर 39 स्थित गर्वमेंट स्कूल के पास पोटिया जाने वाले मार्ग में मुकेश सोनकर द्वारा तालाब और नाली को धड़ल्ले से पाटा जा रहा था, जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी। कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर और भवन अधिकारी गिरीश दिवान के मार्गदर्शन में उपअभियंता करण यादव और अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुकेश सोनकर ने तालाब में मलबा डालकर नाली को अवरुद्ध कर दिया था। अधिकारियों ने इस कार्रवाई पर दिनेश सोनकर को चेतावनी देते हुए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उसे तालाब और निगम की नाली को पाटने से मना किया। इसके साथ ही संबंधित पर बेदखली की कार्रवाई भी की गई।

Exit mobile version