कांग्रेस विधायक पर एक्शन: पार्टी ने सभी पदों से हटाया, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार में बने थे विलेन

नई दिल्ली। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के लिए ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी. कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी और उसके सहयोगी दल जेजेपी का समर्थन हासिल था.

पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटाने के साथ-साथ पार्टी से निलंबित करने की तैयारी में है. इसके अलावा विधानसभा से सदस्यता रद्द कराने के लिए अध्यक्ष को पत्र भी लिखा जाएगा. नतीजे के बाद कांग्रेस विधायक और पार्टी के अधिकृत मतदान एजेंट बीबी बत्रा ने कहा था कि पार्टी के कुलदीप बिश्नोई ने कार्तिकेय शर्मा के लिए ‘क्रॉस वोटिंग’ की. एक विधायक को वोट अवैध घोषित कर दिया गया था.

अजय माकन हारे चुनाव
कुलदीप बिश्नोई को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. उनका बगावती तेवर कांग्रेस को ऐसा भारी पड़ा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के जाने-माने नेता अजय माकन चुनाव हार गए. माकन को कड़े मुकाबले में बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने मात दी है.

बिश्नोई ने अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दिया: खट्टर
वहीं, कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई द्वारा बीजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट देने के सवाल पर खट्टर ने कहा, “उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर वोट दिया.” यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी के दरवाजे उनके लिए खुले हैं तो उन्होंने कहा, “अगर वो शामिल होते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी.” मतगणना की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा कि कांग्रेस ने दोबारा मतगणना की मांग की थी और भाजपा और जेजेपी ने कोई आपत्ति नहीं की.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ...

डेस्क। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत धमतरी, कुरुद, राजिम, महासमुंद, बागबाहरा, बसना, सरायपाली...

छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग: राजनांदगांव सहित तीन सीटों पर...

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर भी वोटिंग हुआ है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीनों लोकसभा सीटों...

दुर्ग लोकसभा चुनाव: स्याही लगी उंगली दिखाओ.. किसी भी...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय दुर्ग में व्यापारिक संगठनों की बैठक ली...

ट्रेंडिंग