रिश्वत मांगने वाले आरक्षक पर कार्रवाई: चालान पेश करने के लिए आरक्षक ने कोर्ट में ही मांग ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर SSP ने किया लाइन अटैच

बिलासपुर। पुलिस आरक्षक का चालान पेश करने के लिए रकम मांगने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद एसएसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। मामला बिल्हा का है।

जानकारी के अनुसार बिल्हा थाने में पदस्थ आरक्षक नरेश बिरतिया एक अपराधिक प्रकरण में चालान पेश करने के एवज में रुपयों की डिमांड कर रहा था। पीड़ित का आरोप है कि पहले उससे 15 हजार रुपए की मांग की गई। फिर उसने 12 हजार रुपए में सौदा तय किया। वीडियो में आरक्षक 10-12 हजार रुपए की मांग करते नजर आ रहा है।

रुपए लेते कैमरे में कैद हुआ आरक्षक
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में आरक्षक नरेश बिरतिया रुपए लेते भी दिख रहा है। बताया जा रहा है कि वह कोर्ट परिसर में दूसरे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पीड़ित से रुपए की डिमांड कर खुलेआम रिश्वत ले रहा है।

आबकारी एक्ट के मामले में फंसा है पीड़ित
पीड़ित ग्रामीण का आरोप है कि पुलिस ने उसे तीन पाव शराब के साथ पकड़ा था। लेकिन, थाना पहुंचने के बाद पुलिस उसे बढ़ाकर 12 पाव कर दिया और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इसी मामले का चालान पेश करने के लिए आरक्षक उससे रुपए की मांग की।

आरक्षक बोला- चाय, नाश्ता और फोटोकॉपी
वीडियो में आरक्षक और पीड़ित की बातचीत भी है। जिसमें आरक्षक चाय, नाश्ता के साथ ही फोटोकॉपी और आने-जाने के लिए खर्च होने की बात कह रहा है।