CG – तहसीलदार पर एक्शन: साय सरकार ने तहसीलदार को किया सस्पेंड… इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई By Aditya - March 17, 2025 FacebookTwitterWhatsAppTelegram CG बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील में किसान ने अपने बेटे के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सुहेला तहसीलदार कुणाल सेवईया को निलंबित कर दिया है।