अपने जन्मदिन पर मृत पाई गईं एक्ट्रेस: जन्मदिन के दिन खिड़की से लटका मिला अभिनेत्री का शव, पति पर गहराया शक

मुंबई। मलयालम एक्ट्रेस और मॉडल सहाना (Sahana) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस को उनके 22वें जन्मदिन के मौके पर उनके ही घर में मृत पाया गया, जिसके बाद इलाके समेत पूरी इंडस्ट्री में सनसनी फैली हुई है।

मामले को लेकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत रहस्यमयी तरीके से हुई है। एक्ट्रेस की मौत को लेकर उनके पति सज्जाद पर शक किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने सहाना के पति को हिरासत में लिया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्ट्रेस सहाना अपने घर के बाथरूम में मृत पाई गई थीं। एक्ट्रेस की असामयिक मौत से उनके परिजन और फैंस गहरे सदमे में हैं। वहीं, दिवंगत एक्ट्रेस के माता-पिता ने बेटी के ससुराल पक्ष और उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। बेटी की मौत के सिलसिले में बात करते हुए सहाना की मां ने कहा, ”मेरी बेटी कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है।” उन्होंने आगे कहा,’वो अक्सर मुझसे अपने पति के सिलसिले में शिकायत करती थी कि वो उसपर हाथ उठाता है और खाना-पीना भी नहीं देता है।’

सहाना की मां ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए आगे कहा,’पुलिस को इस मामले की छानबीन करनी होगी और मेरी बेटी को न्याय दिलाना होगा।’ सहाना के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने उनके पति सज्जाद के बारे में कहा, ‘सज्जाद ने पहले कतर में काम किया था, लेकिन यहां वो बेरोजगार हो गए थे। हाल ही में सहाना ने एक फिल्म में काम किया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हुई थी, जो कि सहाना को फिल्म में काम करने के लिए मिले थे।’

वहीं, इस पूरे मामले में मकान मालिक ने कहा है,’जब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो सज्जाद ने बताया कि सहाना कोई जवाब नहीं दे रही है। ऐसे में मैंने सहाना को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। हमने पुलिस को खबर दी और वो पांच मिनट के अंदर-अंदर यहां आ गए।’ बताते चलें कि पुलिस ने सहाना के पति सज्जाद को हिरासत में ले लिया है और मामले के तह तक जाकर जांच की जा रही है।


Exit mobile version