भिलाई निगम के मेन ऑफिस में सम्पत्तिकर की राशि जमा करने खुले अतिरिक्त काऊंटर: अवकाश के दिन भी होंगे संचालित… अपनी मांग अनुसार भी जमा कर सकते है राशि

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा सम्पत्तिकर की राशि जमा करने करदाताओं के लिए अतरिक्त काउंटर खोला है। छुट्टी के दिन भी टैक्स पेमेंट काउंटर संचालित होंगे। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर निगम मुख्यालय सुपेला में सम्पत्तिकर, भुभाटक, जल कर, दुकान किराया की राशि जमा करने के लिए अलग से काउंटर स्थापित किया है। जहां नागरिक अपने भवनों के सम्पत्तिकर राशि का गणना करवा कर मांग अनुसार राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते है। उसी प्रकार सभी जोन कार्यालय नेहरूनगर, वैशालीनगर, मदर टेरेसा नगर और शिवाजीनगर खुर्सीपार में भी टैक्स जमा करने हेतु काऊंटर खुले है।

निगम के देय करो के भुगतान के ऑनलाइन सुविधा भी नागरिकों के लिए प्रारंभ किया गया है जिसका वेबसाईट https://Chhattishgarhmunicipal.com/nagarnigam/citizen/ है इस वेबसाइट के माध्यम से नागरिक घर बैठे निगम के करो का भुगतान कर सकते है।

आपको बता दें कि, 31 मार्च के बाद सम्पत्तिकर पर 18 प्रतिशत अधिभार तथा एक हजार रूपये शास्ति शुल्क की राशि अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
निगम प्रशासन ने भिलाई निगम क्षेत्र के भवन मालिको से अपील किया है कि सम्पत्तिकर राशि का भुगतान 1 अप्रैल से पूर्व कर लगने वाले अधिभार तथा शास्ति शुल्क की राशि के भुगतान से बच सकते है।

Exit mobile version