BSP के स्कूलों में एडमिशन के लिए सुनहरा मौका: BPL परिवार के बच्चों को मिलेगा दाखिला…देखिए डिटेल

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से संचालित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 तथा भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-11 के कक्षा-1 में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इसमें बी.पी.एल. कार्डधारी (सर्वे वर्ष 2007-2008) एवं अंत्योदय कार्ड सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की जारी सूची में शामिल बालक-बालिकाओं के लिए प्रवेश की पात्रता होगी।

इसकी पंजीयन कि अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 से बढ़ाकर 16 फरवरी 2022 कर दी गयी है। पालकगण अवकाश के दिनों को छोड़कर भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक तथा भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर-11 में प्रातः 9 बजे दोपहर 1 बजे तक संपर्क कर सकते हैं जिसके तहत अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2017 तक जन्म लेने वाले बालक-बालिकायें प्रवेश ले सकते है।

भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर-6 (बीआईवीवी-6) में प्रवेश के लिये आबंटित क्षेत्रों में सेक्टर- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, मरोदा, रुआबांधा, रिसाली, अस्पताल सेक्टर एवं हुडको सेक्टर शामिल है। इसी प्रकार भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर-11 (बीआईवीवी-11) में प्रवेश के लिये आबंटित क्षेत्र में स्कूल के आसपास के 1 कि.मी. तक के परिक्षेत्र शामिल है।

Exit mobile version