फीचर स्टोरी: छत्तीसगढ़ कॉमर्स-साइंस कॉलेज में एडमिशन शुरू…यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स बड़ी कंपनियों में कर रहे जॉब

भिलाई। नगर के ह्रदय स्थल सेक्टर 6 में सी मार्केट के पास स्थित छत्तीसगढ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय नगर का एक प्रतिष्ठित शिक्षा महाविद्यालय है जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने किया था। यहां नगर के सभी महाविद्यालयों से सबसे कम दर पर छात्रों को बीएड, डीएलएड, डीसीए, पीजीडीसीए, बीएससी,बीएससी माईक्रो बॉयलॉजी, बी. काम सहित अन्य शिक्षा प्रदान की जाती है।

महाविद्यालय में एन.सी.टी.ई. मानक के अनुरूप योग्य व कुशल प्राचार्य एवं प्राध्यापक है, जो छात्रों को एकदम सरल भाषा में शिक्षा प्रदान करने का कार्य करते है। इसके अलावा छात्रों में शिक्षा के साथ ही समय समय पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट और स्कील डेवलपमेंट और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाता है।

जिसके कारण यहां से अध्यापन कर जाने वाले छात्र आज देश के कोने कोने में बड़े बड़े कंपनियों में कार्य करते हुए महाविद्यालय के साथ ही भिलाई का नाम रौशन कर रहे है। यहां छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी कक्षाओं में एसी लगाया गया है। महाविद्यालय परिसर में जहां छात्रों को रहने के लिए सर्वसुविधायुक्त छात्रावास का निर्माण किया गया है।

वहीं सर्वसुविधायुक्त भौतिक एवं रसायन शास्त्र तथा अन्य विषयों के लिए अलग अलग सभी सामग्रियों से लैस जहां प्रयोगशाला है वहीं कॉलेज परिसर में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी है जहां छात्रों के लिए पर्याप्त पुस्तकें एवं प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विभिन्न पुस्तकें और मैगजीन उपलब्ध है। छात्रों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे महाविद्यालय परिसर में सीसीटीव्ही कैमरा लगाया गया है।

महाविद्यालय परिसर में छात्रों के शारीरिक रूप से दक्षता के लिए जहां आडटडोर में विशाल खेल मैदान है, वहीं इनडोर में नेशनल लेबल का बैडमिंटन कोर्ट भी उपलब्ध है।