भिलाई। शहर में अधिवक्ता और उसके पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पूरा मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है की कुत्ते-बिल्ली को लेकर अधिवक्ता और उसकी पति की पिटाई कर दी गई है। अधिवक्ता महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 294,506,323,452,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भिलाई-3 पुलिस ने बताया की मकान एलएफ 09 पदुमनगर भिलाई तीन निवासी अधिवक्ता वन्दना पाल ने शिकायत किया है कि उनके पड़ोस में सृष्टि शर्मा, संदीप शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, कान्हा शर्मा रहते है।
इन लोग अपने घर मे कुत्ता-बिल्ली पाल कर रखे हुए है। जो कई बार पीड़िता और उसके परिवार, बच्चो को झपट्टा मारकर चोट पहुंचा चूका है। जिसे लेकर सृष्टि के माता पिता को अपने पालतू कुत्ते बिल्ली को संभालने वन्दना पहले कह चूकी है।
पुलिस ने आगे बताया की 16 अक्टूबर की रात में अपने परिवार के साथ पड़ोस के शादी में शामिल होने पीड़िता गई हुई थी। जहाँ से रात 10.30 बजे लौटने पर शर्मा परिजनों ने उसके घर मे घुसकर गाली गालौज कर जान से मारने की धमकी दिया।
आरोपी ने पीड़ित को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। घटना में पीड़िता को शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आई है। घटना में पीड़िता के पति को भी चोट लगी है। मामला की पुलिस जाँच कर रहीं है। पूरी सच्चाई जाँच के बाद सामने आ पाएगी।