बेगूसराय में 2 भाइयों ने मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या की थी। लड़की का पहले एक भाई से अफेयर था, फिर परिवारवालों ने लड़के की शादी कहीं और करा दी। फिर लड़की का उसके चचेरे भाई से अफेयर हुआ लेकिन उसके परिवार ने उसे बाहर भेज दिया। इस बीच लड़की की शादी कहीं और हो गई। जब दोनों को लड़की की शादी की बात पता चली तो उसकी हत्या कर दी। दोनों भाइयों ने उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर चाकू से उसका गला काट दिया। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। और उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल किया है।
7 अगस्त को बखरी थाना क्षेत्र में 20 साल की शादीशुदा लाली कुमारी की गला रेतकर हत्या हुई थी। मामले में अब पुलिस ने खुलासा किया है। दरअसल प्यार में धोखा खाए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या की थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए SDPO चंदन कुमार के साथ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि हत्या में शामिल रहे दोनों युवकों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इस घटना को लड़की के प्रेमी रह चुके अहमदपुर गांव के दो चचेरे भाइयों ने बड़ी चालाकी से अंजाम दिया था।
घर के पास मिला था युवती का शव
बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद पंचायत अंतर्गत शादीपुर मुसहरी गांव में 7 अगस्त की सुबह युवती की हत्या कर दी गई। तेज हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या के बाद बदमाशों ने बगीचे में उसका शव फेंक दिया था।