अग्रवाल समाज भिलाई में यूथ क्लब का गठन: कोरोनाकाल में किए गए सेवा कार्यों के लिए युवाओं की थपथपाई पीठ…यूथ की नई बॉडी में किसे मिली जगह, देखिए पूरी कार्यकारिणी

भिलाई। सामाजिक कार्यों में अग्रणी अग्रवाल समाज, भिलाई की एक आवश्यक बैठक गायत्री पैलेस में आयोजित हुई। जिसमें अग्रवाल समाज की युवा इकाई अग्रवाल यूथ क्लब का गठन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में यूथ क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत महाराज अग्रसेन के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों नेतराम अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बंशी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल एवं गायत्री अग्रवाल का स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस दौरान सभी मंचासीन अतिथियों ने यूथ क्लब के गठन पर हर्ष जताते हुए कहा कि समाज की इसके गठन से सामाजिक गतिविधियों को अब और गति मिलेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेतराम अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा संगठन के गठन पर हर्ष जताते हुए कहा कि अग्रवाल समाज सदैव ही देश और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी संगठन में युवा सहभागी बन जाते हैं तो उस संगठन की ताकत दोगुनी हो जाती है।

उन्होंने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष, महासचिव और सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवा इकाई के गठन के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। अग्रवाल ने अग्रवाल यूथ क्लब के सभी सदस्यों से कहा कि हम वरिष्ठ सदस्य सदैव आपके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए तत्पर हैं। उन्होंने सभी युवा सदस्यों को देशहित और समाजहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की सलाह दी एवं कोरोनाकाल में सदस्यों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

अग्रवाल समाज भिलाई के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल ने अग्रवाल यूथ क्लब के गठन पर सभी युवा सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा युवा इकाई के गठन के लिए कोविडकाल के पूर्व चर्चा की गई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसके गठन में विलंब हो गया।

उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज, हमारे अराध्य महाराज अग्रसेन के बताये हुए मार्गों पर चलते हुए सदैव समाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाता रहा है, अब युवा इकाई के गठन के बाद इन कार्यों को और गति मिल जायेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविडकाल के दौरान अग्रवाल समाज के हमारे सभी सदस्यों ने लोगों को हरसंभव मदद करने के प्रयास किया। यह हमारे लिए गर्व का विषय है, और इसके लिए मैं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।

न्यू खुर्सीपार में अग्रवाल सेवा समिति के रतनलाल अग्रवाल ने सभी सदस्यों को संगठित रहकर सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज एवं सभी इकाईयां सदैव ही इन कार्यों में अपनी सहभागिता देती आ रही है और आगे भी युवा इकाई के साथ त्वरित गति से इसका संचालन करती रहेगी।

इसी क्रम में अग्रवाल समाज, भिलाई के महासचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि मैंने समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ दो वर्ष युवा इकाई के गठन की बात रखी थी आज यह सपना भी पूरा हो गया। निश्चित ही युवा साथियों की सक्रिय सहभागिता से प्रदेश में भिलाई अग्रवाल समाज का नाम रोशन होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती गायत्री अग्रवाल ने भी सभी उपस्थित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए नए दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की बात कही।

कोरोनाकाल में युवा साथियों ने किया सराहनीय कार्य
कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों ने कोरोनाकाल के दौरान समाज के युवा साथियों द्वारा लोगों की मदद के लिए किये गये कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान समाज के बंशी अग्रवाल ने युवा इकाई के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि कोरोनाकाल के दौरान जब गायत्री पैलेस को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था उस दौरान उन्होंने यहां पूरी निष्ठा के साथ लोगों की मदद की एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराने निरंतर प्रयासरत रहें। वहीं अन्य युवा साथियों ने इस दौरान सराहनीय कार्य किये, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

मधुर बने अध्यक्ष, राहुल-आशीष संभालेंगे मीडिया विभाग की जिम्मेदारी
अग्रवाल यूथ क्लब के गठन के साथ ही कार्यकारिणी का भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान अग्रवाल यूथ क्लब के फाउण्डर मेम्बर दिलीप अग्रवाल व अमित अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यकारिणी में मधुर अग्रवाल अध्यक्ष, संदीप अग्रवाल सचिव, श्रीकांत अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सुशील जैन उपाध्यक्ष, अनूप अग्रवाल सहसचिव, सुमीत अग्रवाल सर्जेंट एट आर्म्स, नितिन अग्रवाल एवं बृजमोहन अग्रवाल समाजिक कार्य, बनाये गये। इसी क्रम में राहुल बंसल एवं आशीष अग्रवाल को मीडिया विभाग, दीपक सिंघल एवं अभिनव बंसल को सदस्यता प्रभारी, सर्वेश अग्रवाल एवं अतुल गर्ग को सांस्कृतिक प्रभारी एवं अंशुल अग्रवाल व अनंत अग्रवाल को फेलोशिप प्रभारी बनाया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शर्मनाक हरकत का VIDEO: पेट्रोल पंप पर लड़की ने...

डेस्क। कुछ महिलाएं, महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महिलाएं जानबूझकर हंगामा करती हैं और झूठे...

वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने...

दुर्ग। सांसद विजय बघेल ने आज वैशाली नगर विधानसभा के तीन मंडलों में जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा निकाले। कैम्प मंडल वैशाली नगर मंडल सुपेला मंडल...

श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के...

दो सटोरी गिरफ्तार: Durg पुलिस ने Raid मार कर...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने नेवई थाना क्षेत्र से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिस ने सट्टा पर्ची के साथ रंगे हाथों...

ट्रेंडिंग