अहिवारा बुलडोजर कांड: युकां जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह ने CMO पांडेय को गिफ्ट की साड़ी, चूड़ी और श्रृंगार सामग्री… कहा – सीएमओ अपनी जिमेदारी से भाग रहे

अहिवारा, दुर्ग। कुछ दिन पहले अहिवारा नगर पालिका को नया अध्यक्ष मिलने के बाद अगली ही सुबह नगर में बुलडोजर चलाने की घटना सामने आई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई नगर पालिका के सीएमओ के द्वारा कराई गई थी। जैसे ही बुलडोजर और जेसीबी मार्केट क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह को इसकी सूचना मिली। इसके बाद अमन सिंह और अहिवारा के युवाओं ने घनश्याम होटल और ओम इलेक्ट्रानिक्स में हो रहे बुलडोजर का विरोध किया थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान बुलडोजर चालक और अधिकारी मौके से गायब हो गए थे। वहीं अब ये मामला तूल पकड़ा नजर आ रहा है।

अमन सिंह का कहना है कि अंकुर पांडे दिमागी रूप से बीमार हो चुके है, वो बात करने का सेंस खो चुके है और अपनी जिमेदारी से भाग रहे है। जबतक अंकुर पांडे जवाब नहीं देंगे तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा।

आज अहिवारा नगर पालिका सी एम ओ अंकुर पांडेय का विरोध करने नगर पालिका पहुचे युवा नेताओं ने जम के नारेबाजी की। लगातार 3 घंटे परिषद में विवाद चला लेकिन सी एम ओ वहा नहीं पहुचे युवाओं द्वारा कॉल करने पर अंकुर पांडे उनका नम्बर बारी-बारी से ब्लॉक करते रहे। साथ ही युवाओ का कहना है की जब उन्हें कॉल किया गया तो उनके द्वारा बदतमीजी की गई जिससे युवाओ में भारी आक्रोश देखने को मिला।

यह विवाद इतना बढ़ गया की तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को पालिका आना पड़ा। सीएमओ द्वारा अधिकृत किए पालिका कर्मचारी ज्ञापन लेने पहुचे तो उन्हें सीएमओ के लिए साड़ी और चूड़ी अमन सिंह द्वारा भेट की गई। आज के कार्यक्रम में महिलाओं का आक्रोश इतना बढ़ गया की जबतक तहसीलदार पालिका नहीं आए तब तक वो विरोध करती रही। तहसीलदार वर्मा ने नगर वासियो को आश्वासन दिया जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह,मोहम्मद इकरार, धर्मेंद्र साहू, नरेश सिंह, पूर्व पार्षद अमित दास, पूर्व पार्षद सुरेश चौधरी, पूर्व एल्डरमैन अभिषेक गिरी, रंजित रंधावा,खेमचंद जैन, वीरेंद्र पाल, मुकेश देवांगन, चंदन यादव, जीवन, अजय गुप्ता,लक्की सिंह,गुरपाल सिंह,दीपक गुप्ता, जितेश साहू, राजेश यादव, शेखर , दीपक,अनेश साहू,नितिन बुंदेला,ध्रुव बंजारे,आशुतोष साहू,गोवर्धन ताम्रकर इसराफ़िल, सूरज प्रताप सिंह, पंकज लहरे, कोशल साहू, खिलेश्वरी देवांगन, मधु, नेहा, कुमारी व सेकड़ो की संख्या में युवा व महिलाएं उपस्थित थी ।

Exit mobile version