भिलाई। भिलाई में शनिवार को AIIMS रायपुर द्वारा हेल्थ कैंप आयोजित किया। खुर्सीपार बालाजी नगर स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित “एम्स रायपुर आपके द्वार” नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में लोगों ने चिकित्सा परामर्श लिया।। शिविर में सुबह से ही लोग स्वास्थ्य जांच के लिए जुटने लगे थे। दिनभर चले इस शिविर में 3 हजार से अधिक मरीजों की जांच की गई। सभी चिकित्सा विभागों में सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचे, विशेषकर जनरल सर्जरी विभाग और नेत्र रोग विभाग में सैकड़ों मरीजों की जांच की गई।

इस शिविर में एम्स रायपुर के डायरेक्टर व कार्यपालक निदेशक डॉ. अशोक जिंदल, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना, और न्यूरो सर्जन सहित 30 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी। रूंगटा डेंटल कॉलेज की टीम ने भी दंत चिकित्सा सेवा में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, श्रीराम जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, और छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे आम जनमानस के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

कार्यक्रम के मार्गदर्शक मुख्य अतिथि सांसद बघेल ने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि, ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि आमजन को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सके। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि शहर के बीचों-बीच इतने बड़े स्तर पर चिकित्सा शिविर लगाना अत्यंत सराहनीय कार्य है। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पांडेय ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि जनसेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है। समाज के हर वर्ग को इससे लाभ मिला है। हम सब मिलकर ऐसे आयोजनों को बार-बार करने का प्रयास करेंगे। अरबिंदो नेत्रालय के डायरेक्टर, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना ने कहा कि शहर के बीचों-बीच इतने बड़े स्तर पर चिकित्सा शिविर लगाना अत्यंत सराहनीय कार्य है।

डॉ. अशोक जिंदल ने भी शिविर के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, भिलाई जैसे औद्योगिक शहर में इस तरह का आयोजन स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। इस शिविर के आयोजन में दुर्ग महिला मोर्चा प्रभारी स्वाति साहू ने संयोजक की भूमिका निभाते हुए संपूर्ण टीम के साथ समर्पित कार्य किया। आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं से लेकर पंजीयन और चिकित्सकीय मार्गदर्शन तक हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया गया। श्रीमती स्वाति साहू ने जानकारी देते हुए btaya की शिविर में विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाएं लीं। जनरल सर्जरी विभाग में 512मरीज, नेत्र रोग विभाग में 396, हड्डी रोग विभाग में 284, न्यूरोलॉजी में 65 डेंटल विभाग में 310, मेडिसिन विभाग में 372, गायनिक (स्त्री रोग) विभाग में 291, ईएनटी (नाक-कान-गला) में 246, डर्मेटोलॉजी (त्वचा रोग) में 198, और पैथोलॉजी व अन्य विभागों में 180 से अधिक मरीजों की जांच की गई। इस प्रकार कुल मिलाकर करीब 3 हजार से अधिक मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श और प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का भी इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएसओ डॉ. मनोज दानी ने व्यवस्थाओं की निगरानी करते हुए अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखा। अतिथियों ने आयोजन स्थल पर मरीजों व उनके परिजनों से संवाद करते हुए उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। सभी अतिथियों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की आवश्यकता जताई और आयोजकों को बधाई दी।
