- दुर्ग ग्रामीण के रिसाली में भाजपा ने आयोजित की आमसभा
- भिलाई में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश और गृहमंत्री साहू पर जमकर साधा निशाना
- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय जनसभा में भाजपा नेताओं ने भरी हुंकार
- पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, अजय चंद्राकर और भूपेंद्र सवन्नी ने ताम्रध्वज साहू पर सवाल उठाकर किया हमला
- ऑनलाइन सट्टा एप महादेव एप सहित तमाम जुआ सट्टा का संरक्षण देने सरकार पर लगाया आरोप
- भूपेश बघेल के संरक्षण और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निगरानी में चल रहा सट्टा, जुआ: अजय चन्द्राकर
- कांग्रेस हटाओ-छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के तहत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विशाल जनसभा रिसाली के मरोदा स्थित शीतला माता मंदिर के प्रांगण में हुई

- प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने जनसभा को संबोधित किया
- अजय चंद्राकर ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की कानून व्यवस्था, महादेव एप्प के द्वारा चल रही सट्टेबाजी में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री पर संरक्षण का आरोप लगाया
- चंद्राकर ने मेडिकल कॉलेज के सरकारीकरण में की गई अनियमितता का मामला भी उठाया
- गृहमंत्री के क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी के माल की जब्ती में हाथ साफ करने का मामला भी चंद्राकर ने उठाया
- सड़क निर्माण में बेतहाशा भ्रष्टाचार करने, कांग्रेसियों को भ्रष्टाचार की छूट देने जैसे अनेकों मुद्दों को उठाया
- आज प्रदेश में चारों ओर अराजकता का माहौल है: अजय चंद्राकर
- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित चार कैबिनेट और वरिष्ठ नेता इस जिले में निवास करते हैं: अजय
- -ताम्रध्वज साहू के गृह विधानसभा क्षेत्र एवं दुर्ग जिले में महादेव एप्प का मास्टरमाइंड बैठकर प्रदेश के युवाओं को अपराध के गर्त में ढकेल रहा है: अजय

- इस एप्प को चलाने वाले को संरक्षण प्रदान कर शिक्षित बेरोजगार युवकों को अपराध की दुनिया में ढकेल रहे हैं: चंद्राकर
- आक्रामक हमला करते हुए तीखे शब्दों में अजय ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ताम्रध्वज साहू के पास पर्यटन विभाग भी है, पर्यटन शब्द का तो आज छत्तीसगढ़ में मायने ही बदल गया है
- दीगर प्रांत के लोग अपराध करने के लिए छत्तीसगढ़ में आते हैं: अजय
- लोग गांजा तस्करी शराब तस्करी के लिए छत्तीसगढ़ को आवागमन का सुगम साधन मानते हैं: अजय

पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में चारों तरफ भ्रष्टाचार का माहौल है और इस भ्रष्टाचार करने के लिए एक संगठित गिरोह बनाकर काम किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के बड़े अफसर, उद्योगपति और कांग्रेस के नेता सम्मिलित होकर इस कार्य को संपादित कर रहे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में जितने भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं वह सभी के सभी रिमोट कंट्रोल में से चलने वाले हैं, सड़कों पर मवेशी चल रहे हैं और वे कहते हैं कि गौठान पर इनके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।


और तो और क्षेत्र में जितने भी निर्माण के कार्य चल रहे हैं, उसमें भी कांग्रेस समर्थित ठेकेदारों को कार्य दिया जा रहा है और इस कार्य को पूर्ण करने की निर्धारित समय अवधि पर अगर बीत जाए, तो क्या कहना, धीरे-धीरे उस काम की लागत राशि भी बढ़ा दी जा रही है, रामविचार नेताम ने खड़ा किया कि आखिर ऐसी क्या दिक्कत आती है की जनता के पैसे का दुरुपयोग करना पड़ रहा है? छत्तीसगढ़ भली भांति जानता है कि कांग्रेस नेताओं को अपनी जेब भरनी है। सुदूर वनांचल बस्तर से लेकर राजनांदगांव तक चारों ओर इनके संगठित गिरोह के आदमी लूट खसोट और भ्रष्टाचार के कार्य को अंजाम दे रहे हैं।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि कि प्रदेश कांग्रेस सरकार विकास के नाम पर ऐसे कोई भी कार्य गिना दें, जिसे हम मील का पत्थर मान ले। आज एक ओर कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए घोषणा तो करते हैं लेकिन उसका क्रियान्वयन नहीं कर पाते वास्तव में इन पर मुंगेरीलाल के हसीन सपने का मुहावरा चरितार्थ होता है। कांग्रेस सरकार द्वारा अपराधिक रोकथाम को लेकर कोई सजग प्रयास नहीं किया जा रहा है। अपराधी बेफिक्र होकर सुदूर वनांचल से लेकर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक अपराधिक गतिविधियां कर रहे हैं।

जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने किया। पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन देवांगन, अमृत देवांगन, प्रताप सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं अमृत देवांगन ने मंच का संचालन किया। भाजपा के 10 पार्षदगण एवं सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा महिला मोर्चा की पूर्व पदाधिकारी मोंगरा देशमुख, ममता शर्मा, कंचन सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।

मंचासीनों में भाजपा जिला संगठन प्रभारी पुरन्दर मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, उपाध्यक्ष डॉ अनिल साहू, जिला मंत्री मनोज मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, जिला कार्यालय मंत्री नीरज पांडेय, आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, फत्ते लाल वर्मा, डॉ. सुनील साहू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू, दुर्गा सेंगर शामिल रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख भाजपा नेताओं में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उपासना चंद्राकर, महामंत्री सोनू राजपूत, दिनेश देशमुख, मुकेश बेलचंदन, शिव निषाद, शीतला राजपूत, प्रवीण यदु, भाजपा सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक पूनमचंद सपहा, साजन जोसेफ, अजीत चंद्राकर, यामिनी देशमुख, केवल देवांगन, निरंजन दुबे, हिमांशु सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेताओं के बीच गुटबाजी देखने को मिली है। मंडल अध्यक्ष राजीव पांडेय कार्यक्रम से नदारद रहे। उनके साथ मंडल के महामंत्री भी सभा में नहीं दिखे। इसकी खासी चर्चा होती रही।


