भिलाई। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यक्रमों में अब कांग्रेसी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कहीं कांग्रेसियों ने राम यात्रा निकाली और कहीं अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करवाए।
वहीं भिलाई में भी 22 जनवरी को होने वाले आयोजन को लेकर अयोध्या से अखंड ज्योति दुर्ग जिले में भिजवाई गई है जो शहर में स्थित गली मोहल्लों में बने मंदिरों और लोगो के घरों तक पहुंचेगी। दीप से दीप प्रज्वलित करने की प्रक्रिया की जाएगी राम की भक्ति में डूबे भक्तो में रामलला की स्थापना को लेकर पूरे भारत में 22 जनवरी को दीपावली के रूप में मनाने का संकल्प भारतवासियों द्वारा लिया गया है।
दुर्ग से सेक्टर 5 पहुंचने पर विधायक देवेंद्र के परिवार ने अखंड ज्योति का दर्शन किया और समस्त भिलाईवासियो की सुख समृद्धि की कामना की। आज शाम 6 बजे श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम चौक खुर्सीपार में भव्य आरती एवम भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विधायक देवेंद्र के परिजन खुर्सीपार में श्रीराम जी की भव्य आरती में शामिल भी होंगे।