रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लगी हुई है। कुछ जिलों में उमस वाली गर्मी से अब राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के बाकी इलाकों में 16 जुलाई से अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, पश्चिमी हवाएं लगातार पर्याप्त गहराई से आ रही हैं और बादल बन रहे हैं, जिससे प्रदेश में बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर में आने वाले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। आज कोरिया, गौरला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर में बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं है।


