Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी की नई डेट आई सामने, क्या ब्रह्मास्त्र की रिलीज के तुरंत बाद होगी शादी?

बॉलीवुड डेस्क : आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है और हाल ही में फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही आलिया अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर भी खासी चर्चा में रहती हैं और अब एक बार फिर से खबरें आ रही हैं कि उनकी और बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग शादी होने वाली है.

Is that Ranbir Kapoor kissing Alia Bhatt and sharing a romantic moment in THIS pic? | PINKVILLA

आलिया और रणबीर की शादी को लेकर कई डेट सामने आ चुके हैं, अब एक नया डेट सामने आया है. इससे पहले ना जानें कितनी बार आप सुन चुके होंगे कि दोनों की शादी हो रही है और अब एक बार फिर से इस कपल की शादी से जुड़े नए अपडेट के बारे में नया अपटेड सामने आ रहा है.

दरअसल, आलिया और रणबीर साल 2021 में ही शादी करने वाले थे, ​लेकिन महामारी की वजह से कपल ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया था. इस बीच खबरें आ रही हैं कि, ये लवबर्ड्स अक्टूबर 2022 में शादी के सात फेरे लेंगे. रणबीर कपूर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, अगर कोरोना महामारी नहीं आई होती तो वह आलिया भट्ट से साल 2021 के अप्रैल में ही शादी कर चुके होते.

वहीं हाल ही में जब आलिया भट्ट से रणबीर संग शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, ‘मैंने दिमाग में रणबीर से शादी कर ली है, दरअसल, मैं काफी समय पहले ही रणबीर से दिमाग में शादी कर चुकी हूं. सब कुछ होने की वजह होती है, जब भी हम शादी करेंगे तो यह सही और खूबसूरत तरह से पता चलेगा.’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर 2022 में कपल शादी कर सकते हैं, फैंस भी यही कामना कर रहे हैं कि दोनों की शादी जल्द हो जाए. वहीं काम की बात करें तो आलिया ‘आरआरआर’फिल्म में नजर आएंगी. वहीं, ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया और रणबीर कपूर एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Exit mobile version