मुंबई। बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज मम्मी बन गई है। जी हां आज उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है। जिसके बाद रणबीर और आलिया पैरेंट्स बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने बेटी को जन्म दिया है। रणबीर और आलिया के पैरेंट्स बनने पर पूरा कपूर और भट्ट परिवार खुश है। फैंस ने बधाई देते हुए कहा “घर में लक्ष्मी आई है”।
आपको बता दें कि ये साल आलिया और रणबीर के लिए काफी खास रहा। इसी साल अप्रैल में दोनों ने शादी की। जून में फिर आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की और इसके बाद अब आज दोनों पैरेंट्स बन गए हैं। सोशल मीडिया पर कपल के फैन्स काफी खुश हैं और कह रहे हैं कि घर पर लक्ष्मी आई है। फैन्स बेटी की पहली झलक देखने के लिए बेताब हैं।
बताया जा रहा है कि बेबी की डिलीवरी के बाद आलिया वर्क लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेंगी क्योंकि वह अपने बेबी गर्ल के साथ खूब समय बिताना चाहती हैं। हालांकि उन्होंने खुद फिर एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि रणबीर चाहते हैं कि आलिया बेबी के जन्म के बाद जल्द काम पर लौटें।
