भारतमाला परियोजना में घोटाले का आरोप: नेता प्रतिपक्ष महंत ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी… भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर CBI जांच की मांग की

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापत्तनम इकनॉमिक कॉरिडोर के लिए अभनपुर अनुविभाग (Abhanpur Subdivision) में भूमि अधिग्रहण में हुए भारी भ्रष्टाचार (Corruption) की गूंज अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुकी है।

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरीडोर में गड़बड़ी को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। पत्र में उन्होंने 43 करोड़ की गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही भारतमाला के तहत बन रहे सभी प्रोजेक्ट के जांच की भी मांग की है।

Exit mobile version