अदाणी ग्रीन के निदेशकों पर लगाए गए आरोप निराधार: अदाणी समूह

नेशनल डेस्क। अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा लगाए गए आरोपों को अदाणी समूह ने निराधार बताया है। अदाणी समूह ने कहा है कि इन आरोपों का खंडन किया जाता है, और जैसा कि अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने खुद कहा है, “कोर्ट में लगाए गए आरोप सिर्फ आरोप हैं और प्रतिवादी तब तक निर्दोष माने जाते हैं, जब तक वे दोषी साबित नहीं हो जाते।” अदाणी समूह ने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपने ऑपरेशन्स में गवर्नेंस, ट्रांसपेरेंसी और रेगुलेटरी कम्पाइलंस के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। समूह ने अपने सभी साझेदारों, कर्मचारियों और हितधारकों को यह भरोसा दिलाया कि वे हमेशा कानून का पालन करने वाला समूह हैं और सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करते हैं।