CG – जवानों से भरी एम्बुलेंस पलटी: ड्राइवर समेत 12 जवानों को आई चोट… सभी घायलों को मेडिकल काॅलेज में कराया गया भर्ती

जवानों से भरी एम्बुलेंस पलटी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही एंबुलेंस पलट गयी। इस दुर्घटना में बस के चालक सहित दर्जन भर से अधिक जवानों को चोटे आई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गयी। आनन फानन में घायल जवानों को बाहर निकालकर मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी जवान एंबुलेंस के जरिए लोहांडीगुड़ा से कोंडागांव स्थित कंपनी हेडक्वॉर्टर जा रहे थे। इसी दौरान टर्निंग प्वाइंट और सड़क पर बड़े से गड्ढे में टायर फंसने से एंबुलेंस बेकाबू हो गई और हादसा हो गया। घायलों में मनोहर तिवारी, विश्वजीत रॉय, राजीव बसुमतारी, बप्पा घोष, मंजीत बसुमतारी, तिलक राज, राजकुमार, करेन मशोहारी शामिल हैं।

Exit mobile version