VIP जिला दुर्ग में जोगी कांग्रेस की धमक: अमित जोगी पहुंचे भिलाई-3… 10 हजार लोगों का पार्टी में शामिल होने का दावा

भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनितिक पार्टियां अपन-अपनी तैयारी में लग गई है। बीते दिन भिलाई-3 में मुख्यमंत्री के गृह नगर में मुख्यमंत्री के निजी निवास के पिछे अमित जोगी पहुंचे। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और अहिवारा विधानसभा के दो बार से विधानसभा के प्रबल दावेदार रहे डॉक्टर अशोक देशलहरे व आगाज़ के केंद्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश तिवारी एवं मुख्यमंत्री के करीबी बाल सखा, विभिन्न ग्राम के पूर्व व वर्तमान सरपंच सहित लगभग दस हजार से अधिक लोगों ने ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में अमित जोगी के समक्ष जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। करीब 10 हजार लोगों का पार्टी की मेंबरशिप लेने का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी ने दावा किया है।

अमित जोगी के भिलाई-3 आगमन पर कुम्हारी से लेकर भिलाई-3 तक 23 स्थानों पर जोगी का जोशीला स्वागत हुआ, सिरसा गेट चौक पर 151 किलो वजनी माले को क्रेन के माध्यम से अमित जोगी को पहनाया, स्वागत में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पंथी नृत्य, सुवा नृत्य व धुमाल बजाकर गाजे बाजे व फटाके फोड़ हज़ारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह के द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया। मंच पर पहुंच अमित जोगी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया, कार्यक्रम कि शुरुआत स्व. अजीत जोगी व छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। स्वागत भाषण ज़हीर खान ने किया मन्नुलाल परगनीहा, डाक्टर केशव साहु, ऋषि टंडन,रिती देशलहरे, के उमाशंकर राव ने सभा को संबोधित किया।

जिसके पश्चात पार्टी में नये आगंतुकों के प्रवेश कि प्रक्रिया प्रारंभ की गई भाजपा के वरिष्ठ नेता और अहिवारा विधानसभा के दो बार से विधानसभा के प्रबल दावेदार रहे। डॉक्टर अशोक देशलहरे व आगाज़ के केंद्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश तिवारी एवं मुख्यमंत्री के क़रीबी बाल सखा, विभिन्न ग्राम के पूर्व व वर्तमान सरपंच, कुमार सोनवानी सरपंच बड़गा, हरजिंदर सिंग,हरीश गंजीर,डा. टोमन साहू,दूधेचंद साहू,हूबलाल साहू,मोहन ठाकुर,टुमनलाल जांगड़े, भास्कर साहू,सेवाराम चंद्राकर पूर्व सरपंच पचपेड़ी ,लक्ष्मी नाथ यादव, नोमेश साहू, शुभम साकरे,अजय बिसेन ,दिनेश चन्द्राकार,जनक कवर, विरेन्द्र कवर, सालू गुर्जर, दमयंती, ललित साहू ,दिन दयाल साह,सहित लगभग दस हज़ार लोगों को हल चलाता किसान चिन्ह अंकित गुलाबी गमछा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात डॉक्टर अशोक देशलहरा व राजेश तिवारी ने अपनी बात रखी।

अमित जोगी ने मंच से कहा कि, मैं विधानसभा क्षेत्र या कार्यकर्ताओं के बीच नहीं आया हूं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के बीच आया हूं. जहां से मुझे और मेरे परिवार को हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है. वहीं मंच से ही अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल करने वाली पार्टी बताया। साथ ही यह भी कहा कि दोनों पार्टियों का फैसला दिल्ली में तय होते हैं, यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सारे फैसले छत्तीसगढ़ की जनता के बीच होंगे। वहीं अमित जोगी ने ”10 कदम गरीबी खत्म” का नारा देते हुए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी। जिसमें छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने शपथ पत्र देकर जनता के बीच जाने की बात कही. सबसे महत्वपूर्ण वादे में जोगी कांग्रेस ने मैदानी इलाकों में पूर्ण शराब बंदी के साथ-साथ शराब दुकानों की जगह अमूल दुग्ध संघ की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में 5000 करोड़ रुपये निवेश कर दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट के साथ दूध दुकान खोलने की घोषणा की गई।

अमित जोगी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ सामंजस्य बिठाकर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही. अमित जोगी ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ऐसी पार्टी है. जिसके कार्यकर्ता 90 विधानसभा में मौजूद हैं, जिसका फायदा पार्टी को चुनाव में मिलेगा। लगातार अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में यह अमित जोगी का तीसरा दौरा है, इसके पूर्व मुरमुंदा, जामुल मे भी अमित जोगी ने बड़ी सभाएँ की है जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न स्थानों में अहिवारा , जेवरा सिरस, मुरमुंदा, गनियारी, बानबरद, जामुल में हज़ारों कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने का क्रम शुरू हो गया था।

पार्टी ने संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय को अहिवारा विधानसभा की ज़िम्मेदारी सौंपी है लगातार ईश्वर उपाध्याय अहिवारा विधानसभा के सभी 259 बूथों में सक्रिय हैं, और हर बूथ में बूथ प्रभारियों की नियुक्ति हो या जोन व ब्लॉक प्रभारीयों का चयन हो बड़े ही सावधानी पु्र्वक चुनाव की तैयारी है समीकरण बनाने में लगे हैं यह भी बताना ज़रूरी है पूरे क्षेत्र में लगातार पार्टी प्रवेश का जो दौर है वह ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में ही जारी है लगातार ईश्वर उपाध्याय दूसरे दलों में भी नज़र बनाए हुए हैं असंतुष्टों को तुरंत साधने की जुगत में रहते हैं और पार्टी प्रवेश करते हैं बहरहाल आगामी परिणाम ही बताएंगे जोगी कांग्रेस कितनी प्रभावशाली साबित होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में ज्वेलरी दुकान में चोरी: दुकान संचालक का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का मामला सामने आया है। जिले के मोती काम्प्लेक्स में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना...

छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव संपन्न: अब ओडिशा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव अब ओड़िशा के 4 दिवसीय चुनावी...

CG में अजब गजब मामला: मतदाता पहुंचा वोट देने…...

CG में अजब गजब मामला रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग...

छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग: तीसरे चरण के लिए 67.91%...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। प्रदेश की सातों सीटों पर 67.91% मतदान हुआ है। ये आंकड़े वोटर...

ट्रेंडिंग