केंद्रीय गृहमंत्री इन CG: कल छत्तीसगढ़ आ रहे है अमित शाह, मिनट टू मिनट हुआ जारी, केरल से सीधे रायपुर आएंगे शाह

रायपुर। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होना है। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव बस्तर में होने वाला है। चुनाव के पहले नेताओं का धुआंधार प्रचार शुरू होने वाला है। स्टार प्रचारकों का दौरा अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा। 6 अप्रैल को अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट जारी हो गया है। केरला से वो सीधे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। 12.15 बजे वो स्पेशल प्लेन से तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आयेंगे।

छत्तीसगढ़ एयरपोर्ट से ही वो कवर्धा के लिए रवाना हो जायेंगे। दोपहर 2.20 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर वो 2.50 बजे कवर्धा पहुंचेंगे। अमित शाह कवर्धा में दोपहर 3.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक सभा लेंगे, जहां वो राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय के लिए वोट की अपील करेंगे। शाम 4.10 बजे गृहमंत्री शाह रायपुर होंगे रवाना

Exit mobile version