रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। वे 23 अगस्त को रात 10:10 को रायपुर पहुुंचेंगे और मेफेयर में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन शाह चंपारण जाएंगे, जहां वल्लभाचार्य के दर्शन करेंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ से जुड़े सभी सात राज्यों के मुख्य सचिवाें और डीजीपी के साथ इंटर-स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेकर नक्सल मामलाें की समीक्षा करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह शनिवार को दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ समेत संबंधित राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी भी शामिल होंगे। वे रात 8 से 9.30 बजे तक डीजीपी से वन-टू-वन बात करेंगे। दोनों ही मीटिंग का मुख्य एजेंडा नक्सल मुद्दा रहेगा।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह 25 अगस्त को सुबह 11 से 12.30 बजे तक राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो – एनसीआरबी ब्रांच ऑफिस का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे बैठक लेकर नॉरकोटिक्स की रिपोर्ट लेंगे। दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच के बाद वे 2 से 3.30 बजे तक राज्य सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम पौने चार बजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।