वैशाली नगर। वैशाली नगर विधानसभा से जब से रिकेश सेन विधायक बने है तब से एक्शन मोड पर नज़र आ रहे है। इनके काम को देख जनता काफी प्रभावित होती नज़र आ रही है। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अमिताभ भट्टाचार्य भी विधायक के मुरीद हो गए है। उन्होंने कहा कि वैशाली नगर में क्षेत्र के विकास के लिए पहली बार किसी भी विधायक का अभी तक का सबसे बेहतरीन एक्शन मोड में है।
मैं हमारे युवा एवं कर्मठ वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन का एक्शन मोड देखकर प्रभावित हुआ हूं मैं हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं आलाकमान से विनम्र आग्रह करूंगा कि ऐसे ऊर्जावान नव नियुक्त विधायक को छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। मैं आपको बता दूं की उन्हें निर्वाचन अधिकारी ने जब से विधायक घोषित कर वैशाली नगर क्षेत्र विधायक का प्रमाण पत्र दिया है उस दिन से ही वह वैशाली नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक्शन मोड पर आ गए हैं एवं वैशाली नगर क्षेत्र के विकास के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं जो निम्न है

अच्छा समाज – OYO मुक्त वैशाली नगर
अच्छा रोड – नेहरू नगर गुरुद्वारा के सामने का चौक
अच्छा वातावरण – खुले में मांस का बिकना बंद
अच्छी सोच – मैं तुलसी हर स्कूल के आंगन की
अच्छी सफाई – सफाई पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों की
अच्छा नजरिया – बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना
नवनियुक्त विधायक जी से हम सब वैशाली नगर वासियों की उम्मीद है की आगे भी ऐसे ही समाज के लिए अच्छे कार्य होते रहेंगे जिससे एक स्वच्छ समाज का निर्माण होगा
मेरे अनुसार छत्तीसगढ़ के ऐसे ही हर विधानसभा के विधायक अगर एक्शन मोड में आ जाए और अपने विधानसभा के विकास के लिए द्रुत गति से कार्य करें तो उस शहर का विकास होना निश्चित है


