अमृत मिशन योजना पूर्णता की ओर: 11 एमएलडी की नई टंकी से भी मिलने लगा पानी, दुर्ग शहर हुआ टैंकरमुक्त…

भिलाई। शहर की शत-प्रतिशत् आबादी को ग्रीष्मकाल में भरपूर पानी देने दुर्ग नगर पालिक निगम क्षेत्र में अमृत मिशन कार्य तेजी से जारी है। इसके तहत शहर की पूरी आबादी को पेयजल संकट से निजात दिलाने लगातार प्रयास किया जा रहा है।

विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल योजना की प्रगति की लगातार जानकारी ले रहे हैं। वहीं जल प्रदाय कार्यो की निरंतर मॉनिटरिंग निगम आयुक्त हरेश मंडावी व तकनीकी विशेषज्ञ के साथ निगम के अधिकारी कर रहे हैं। अमृत मिशन के क्रियान्वयन से दुर्ग शहर टैंकर मुक्त होगा।

बता दे अमृत मिशन योजना के तहत शहर में कुल 6 टंकियों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इनमें से सभी पानी टंकियो का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में गिरधारी नगर, ट्रांसपोर्ट नगर व हनुमान नगर की पानी टंकियों से निगम प्रशासन द्वारा पानी की लगातार सप्लाई की जा रही है।

इससे शहर के पटरीपार क्षेत्र की आधी आबादी को लाभ मिल रहा है। वहीं जलगृह परिसर व पुलगांव पानी टंकी से पानी टेस्टिंग का कार्य जारी है। जल्द ही इन टंकियों से भी पानी की सप्लाई प्रारंभ कर दी जाएगी ।
जल प्रदायगी के साथ जल के शुद्धिकरण पर विशेष ध्यान रखा जा रहा।

वहीं 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट में निर्मित नई पानी टंकी में पानी टेस्टिंग का कार्य कर पानी की सप्लाई कर शुरू कर दी गई है। इसके तहत वार्ड 24 दीपक नगर आमदी मंदिर वार्ड, वार्ड 25 गायत्री मंदिर, वार्ड 26 संतरा बाड़ी व वार्ड 27 पोलसाय पारा के लगभग 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

Exit mobile version