भिलाई। भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हाउसिंग बोर्ड निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने 5 मंजिला बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली है। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड निवासी गायत्री शर्मा (68) ने बुधवार दोपहर कैलाश नगर के दलित परिषद की पांचवी मंजिल से कूद कर जान दे दी।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, गायत्री शर्मा के बेटे दीपक शर्मा के अनुसार, उनकी मां की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पिछले कुछ सालों से उनका इलाज एम्स और अकोला महाराष्ट्र में चल रहा था। उसने बताया बुधवार दोपहर को मां ने कहा कि वह सोने जा रही हैं भाई आएगी तो कम कर लेगी। दीपक रायपुर में प्राइवेट जॉब करता है। मां के कमरे जाते ही वो लैपटॉप में काम करने लगा।

इसी दौरान दोपहर 2 बजे के करीब गायत्री शर्मा कमरे से निकली और घर से बाहर चली गई। लगभग 2:30 बजे दलिप परिसर से एक लड़की उनके घर हाऊसिंग बोर्ड पहुंची और बोली की आंटी छत से कूद गई हैं। तब परिजन दौड़े दौड़े वहां पहुंचे और देखा तो मां की मौत हो चुकी थी। सूचना पाते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री स्थित मर्करी में भिजवा दिया है।


