भिलाई। भिलाई मॉडल टाउन सड़क-9 में घूम रहे सांड ने एक 80 वर्षीय व्यक्ति को उठाकर फेंक दिया। इस घटना में घायल की पसलियां उखड़ गईं, डायफ्राम फट गया और अंतड़ियां भी बाहर आ गई। घटना बुधवार शाम 7 बजे की है। घायल को तत्काल हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल लाया गया। सर्जन डॉ. नविल शर्मा के साथ पूरी ट्रॉमा टीम उनकी जान बचाने में जुट गई। मरीज का काफी रक्त बह चुका था। सामने से पेट और सीना पूरा खुल चुका था और धड़कता हुआ दिल भी साफ-साफ दिखाई दे रहा था। बड़ी आंत कट चुकी थी और छोटी आंत भी बाहर लटक गई थी। सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि पेट और सीने को अलग करने वाला डायफ्राम फट चुका था। इसके बिना फेफड़े काम नहीं कर सकते। डॉ नविल शर्मा ने बताया कि मरीज को तत्काल खून चढ़ाना शुरू किया गया। दो घंटे से अधिक चली सर्जरी के दौरान चार यूनिट खून चढ़ाना पड़ा। पसलियों को व्यवस्थित करते हुए छाती को बंद किया गया। बड़ी आंत की रिपेयरिंग की गई तथा उदर को भी बंद कर दिया गया। मरीज फिलहाल आईसीयू में सांस के सपोर्ट पर है। मरीज फिलहाल स्थिर है।
