आनंद साहू बने साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक: दुर्ग संभाग से पहली बार प्रदेश युवा प्रकोष्ठ को मिला नेतृत्व, भिलाई के प्रेमकिशन साहू को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए संगठन महामंत्री…देवकुमार होंगे दुर्ग संभाग युवा संयोजक…

रायपुर। छत्तीसगढ़ साहू समाज में दुर्ग संभाग का दबदबा कायम है। पहली बार साहू समाज के युवा विंग को दुर्ग संभाग ने अध्यक्ष दिया है। राजनांदगांव के सुरगी गांव के सरपंच आनंद साहू को प्रदेश साहू युवा प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है। आनंद साहू अब तक दुर्ग संभाग में युवा प्रकोष्ठ के संयोजक के तौर पर काम कर रहे थे। अब उन्हें प्रदेश की कमान मिली है। आनंद के कुशल नेतृत्व को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है।

प्रदेश साहू युवा प्रकोष्ठ में भिलाई के इंजीनियर प्रेमकिशन साहू को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रेमकिशन को साहू युवा प्रकोष्ठ में प्रदेश संगठन महामंत्री का दायित्व दिया गया है। प्रेमकिशन के कंधे पर संगठन को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रेमकिशन पहले प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। अब उन्हें संगठन महामंत्री रहते हुए प्रदेशभर में साहू युवा प्रकोष्ठ टीम को मजबूत करने का टार्गेट दिया गया है।


देवकुमार साहू को मिली दुर्ग संभाग की जिम्मेदारी:-
रायपुर स्थित शपथ ग्रहण समारोह में कई नियुक्तियां हुई। इनमें साहू युवा प्रकोष्ठ में दुर्ग संभाग संयोजक की जिम्मेदारी देवकुमार साहू को दी गई। भिलाई सेक्टर-7 के रहने वाले देवकुमार के भीतर संगठनात्मक और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर ढंग से निर्वहन करने की क्षमता है। वहीं रायपुर संभाग संयोजक की जिम्मेदारी पवन कुमार साहू व प्रदेश प्रदेश महामंत्री के रूप में यश साहू (बिलासपुर) काम करेंगे।

प्रदेश संयोजक आनंद ने स्व. ताराचंद साहू से लिया आशीर्वाद:-
रायपुर में नियुक्ति के बाद प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के संयोजक आनंद साहू सीधे भिलाई पहुंचे। 32 बंगला स्थित दीपक ताराचंद साहू के निवास पहुंचकर स्व. ताराचंद साहू के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजली भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्व. साहू ही आनंद के गुरू हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही आनंद आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस दौरान दीपक ताराचंद साहू से भी आशीर्वाद लेते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन मांगा।

सीएम भूपेश बोले-समाज के लिए काम करे सभी:-
इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा, समाज को और अधिक संगठित कर उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी समाज के पदाधिकारियों की होनी चाहिए। समाज के पदाधिकारी आपसी मतभेदों को भूलकर एकजुट हों और समाज के लिए काम करें।

सीएम ने रायपुर के टिकरापारा स्थित भामाशाह भवन में 35 लाख रूपये की लागत से प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. अर्जुन हिरवानी के नाम से बनने वाले नए भवन का भूमिपूजन किया और साहू सृजन शीर्षक से प्रकाशित पत्रिका का विमोचन भी किया। इसमें अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राम लाल प्रसाद गुप्ता ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश उपाध्यक्षद्वय भुवनेश्वर साहू और मोहन कुमारी साहू को शपथ दिलाई।

स्व. ताराचंद साहू के नाम पर किया जाएग किसी यूनिवर्सिटी का नामकरण:-
मुख्यमंत्री बघेल ने साहू समाज द्वारा स्व. ताराचंद साहू के नाम से प्रदेश की किसी संस्था का नामकरण करने की मांग पर कहा कि स्व. साहू चार बार सांसद रहें, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष रहें। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की एक संस्था का नामकरण उनके नाम पर अवश्य किया जाएगा।

प्रदेशभर से पहुंचे थे लोग:-
कार्यक्रम को सांसद चुन्नी लाल साहू, डॉ. सियाराम साहू, दीपक ताराचंद साहू ने भी सम्बोधित किया। प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हलधर साहू ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर विधायक शकुंतला साहू, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रमेश साहू, राजेश साहू, राजनांदगांव से जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू, नीरा साहू, नंदू साहू, हूमन साहू सहित कई जनप्रतिनिधि, साहू समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version