बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मोपका क्षेत्र में गौवंश (बैल) का पैर कुचलने का एक वीडियो सामने आया है। जिमें एक गाड़ी जिसका नंबर CG 10 BE 2172 है जो की काले रंग की नजर आ रही ह । वह गाड़ी का पहिया एक रोड में बैठी गाय के ऊपर चढ़ती नजर आ रही है। इस दौरान चालक ने गाड़ी पीछे की और गाय को अनदेखा कर गाड़ी किनारे से निकाल ली। मामला मोपका के विवेकानंद कालोनी का बताया जा रहा है। घटना 12 सितंबर रात 10 बजे की है और घटना का वीडियो वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद कालोनी में रहने वाले संतोष कौशल ने गाड़ी नंबर और फुटेज के आधार पर मामले की शिकायत थाने में करते हुए चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया है। फिलहाल गाड़ी किसके नाम रजिस्टर्ड है और कौन गाड़ी चला रहा था फिलहाल इसका पता नही चल पाया है। ये कृत्य जानबूझकर किया गया या वाहन चालक ने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई? यह तो जांच और पहचान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
देखिये Video :-
लिखित शिकायत :-
