छत्तीसगढ़ में पशु क्रूरता का मामला : लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पालतू कुत्ते को उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज आया सामने, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. बेजुबान पालतू कुत्ते की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है. यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र के मंगली बाजार का है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी मोहसिन खान मोटे डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर सोते हुए पालतू कुत्ते को मौत के घाट उतारा. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में आरोपी पालतू कुत्ते पर बेरहमी से हमले के बाद विवाद करते दिख रहा. इस मामले में गौरेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त को युवक की पालतू बिल्ली को कुछ आवारा कुत्तों ने घेरकर मार डाला था। इसके बाद से मोहसिन परेशान था। कुत्तों को देखकर भड़क जाता था। इसके पहले भी वह एक कुत्ते को मार चुका है।

Exit mobile version