भिलाई में अंजुमन हुसैनी कमेटी ने लगाया रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर… 100 से ज्यादा लोग हुए शामिल

भिलाई। भिलाई में अंजुमन हुसैनी कमेटी जोन-1 खुर्सीपार सड़क 20 ने शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें हाई टेक हॉस्पिटल की टीम के द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ , बच्चो के डॉक्टर और सामान्य रोग्य डॉक्टर, दंत चिकित्सक के रूप मैं डॉ राम तिवारी और डॉ मनीष मिश्रा तथा सन्ना ब्लड बैंक के द्वारा ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन जांच की सुविधा दी। शिविर में कुल 120 लोगो ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया सभी को निः शुल्क दवाइया भी वितरण की है और 8 लोगो ने अपने बहुमूल्य रक्त का दान दिया। अंजुमन हुसैनी कमेटी के अध्यछ हुसैन अली ने बताया की पिछले 30 वर्षो से मोहर्रम मानते अराही है इस साल सामाजिक कार्य को देखते हुए रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और आगे भी करते रहेंगे।