ईस्ट जोन इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता में अंकुश सिंह हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग की टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व… ओडिशा में होगी प्रतियोगिता

दुर्ग-भिलाई। ओडिशा में 17 से 19 जनवरी 2024 तक होने वाली ईस्ट जोन अन्तर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता में बी.एस पी खो खो क्लब भिलाई के खिलाड़ी अंकुश सिंह का चयन हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की टीम में हुआ है। गौरतलब है कि अंकुश सिंह लगातार बी एस पी की टीम से अपने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। वर्तमान में अंकुश दानवीर तुलाराम कॉलेज उतई में बी.ए के छात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बी एस पी खो खो क्लब के अध्यक्ष संजय शर्मा महाप्रबंधक (पर्यावरण विभाग) भिलाई इस्पात संयंत्र, अजय साहू उपमहाप्रबंधक (विद्युत विभाग) भिलाई इस्पात संयंत्र, तरुण शुक्ला महासचिव, छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो खो संघ, रघुनंदन गुप्ता सचिव बी एस पी खो खो संघ, डॉ लता देवांगन, अब्दुल रहीम खान, कुलेश्वर जोशी, ज़फ़र सिद्दीकी, सी एच जगदीश, शिखा रॉय (जिला उपाध्यक्ष) भिलाईनगर युवा कांग्रेस, संदीप रात्रे, अविनाश आचार्य, सचिन डोंगरे व क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version