CG पुलिस भर्ती: SI, सूबेदार, प्लाटून कमाण्डर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख का ऐलान… यहां से करें अपना Admit Card Download

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एसआई, प्लाटून कमाण्डर व सूबेदार के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा शारीरिक दक्षता करी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्दारा इन पदों के लिए चयनित 370 अतिरिक्त अभ्यर्थियों की सूची पुलिस मुख्यालय के वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 11-06-2024 को प्रदर्शित की गयी है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09-07-2024 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, परशुराम चौक, कोटा-रायपुर में प्रातः 07:00 से आयोजित की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश-पत्र दिनांक 28-06-2024 से पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर उपलब्ध कराये गये हैं, चयनित अभ्यर्थी उपरोक्त वेबसाईट से अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय में परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

Exit mobile version