भिलाई। भिलाई में कल क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज की वार्षिक आमसभा कल यानि 8 जनवरी दिन रविवार को आयोजित हो रहीं हैं। समाज के अध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि, प्रति वर्ष समाज संगठन नियमावली अनुसार आमसभा जनवरी में रखने का प्रावधान है। नियम परिपालन में कार्यकारिणी की सहमति से क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज की आमसभा आठ जनवरी को रखने का निर्णय हुआ है।
जिसकी विधिवत सूचना उप पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं तथा प्रदेश के सदस्यों को दी गई है। आम सभा में बहुत से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श कर समाज हित में 2/3 बहुमत से पारित प्रस्ताव को आवश्यक कार्रवाई हेतु पंजीयक कार्यालय को भेजा जाएगा। अध्यक्ष के उद्बोधन के बाद, सचिव का प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का ब्यौरा, भवन समिति द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
नियमावली में आवश्यक संशोधन हेतु, उपाध्यक्ष सह सचिव द्वारा सदस्यता शुल्क, अनुदान , भवन समिति का चयन एवं कार्यक्षेत्र, अतिरिक्त निर्माण हेतु फंड की उपलब्धता पर प्रस्ताव लाया जाएगा। दो तिहाई बहुमत से पारित निर्णय को उप पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं को संशोधन हेतु भेजा जाएगा।