दुर्ग के साइंस कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह… उच्च शिक्षा दुर्ग संभाग के अपर संचालक डॉ. राजेश पाण्डेय रहे चीफ गेस्ट, कहा- “जिंदगी वैसी नहीं होती जैसी दिखती है”

दुर्ग। दुर्ग के साइंस कॉलेज (शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग) में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उच्च शिक्षा दुर्ग संभाग के अपर संचालक डॉ. राजेश पाण्डेय ने विद्यार्थियों को जीवन के प्रति नई दृष्टि प्रदान करते हुए कहा, “जिंदगी वैसी नहीं होती जैसी दिखती है, हमें अपने परिश्रम से इसे अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप ढालना होता है।”

उन्होंने कहा कि महाविद्यालयीन जीवन अत्यंत निर्णायक होता है, यहीं से हमारे भविष्य की दिशा और दशा तय होती है। प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर स्वर्ण पदक प्राप्त करना छात्र, परिवार और संस्था – सभी के लिए गौरव का विषय होता है। जो विद्यार्थी पुरस्कार से वंचित रह जाते हैं, उन्हें निराश नहीं होकर अगली बार और बेहतर प्रयास करना चाहिए। समारोह में डॉ. पाण्डेय ने महाविद्यालय के विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही, राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल (नोएडा) में विजयी छात्र-छात्राओं एवं अग्निवीर योजना में चयनित 7 विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और छत्तीसगढ़ राज्य गीत के भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण से हुई, जिसे महाविद्यालय की छात्राओं मुस्कान यादव, नमिता और श्वेता श्रीवास ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. ज्योति धारकर और डॉ. संजू सिन्हा ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए गेस्ट हाउस निर्माण, भूगर्भशास्त्र प्रयोगशाला, रॉक गार्डन के लिए शासन से अनुदान, तथा नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (एम.ए. साइकोलॉजी, संस्कृत, एमएससी गणित व कम्प्यूटिंग) की मांग को रेखांकित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना एवं कन्या महाविद्यालय दुर्ग की प्राचार्य डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को निराश न होने की सीख दी। अतिथियों का स्वागत करने वालों में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. अभिनेष सुराना, डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. गोविन्द गुप्ता, रजिस्ट्रार आशुतोष साव, मुख्य लिपिक संजय कुमार यादव शामिल थे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र विवेक श्रीवास्तव की स्मृति में प्रदान किया गया पुरस्कार एमएससी भूगर्भशास्त्र की छात्रा मोनिका को प्रदान किया गया। कुल मिलाकर लगभग 200 विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया, जिनमें रिया देवांगन, आराधना सोनी (एमएससी रसायन शास्त्र) और भार्गवी ध्रुव (एमए अर्थशास्त्र) प्रमुख रहीं। समारोह के अंत में डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी प्राध्यापकों, खेल अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग को सराहा।

Exit mobile version