रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। इस संबंध में जीएडी ने आदेश कर दिया है।
आपको बता दें कि सुशील सन्नी अग्रवाल पिछले कुछ महीनों पहले चर्चा में आए थे। पीसीसी के राजीव दफ्तर में पीसीसी के महामंत्री अमरजीत चावला के साथ में विवाद हो गया था। तब वहां पर पीसीसी के प्रेसिडेंट मोहन मरकाम भी मौजूद थे। इस विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। कांग्रेस की खूब किरकिरी हुई थी।
इसके बाद अग्रवाल को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस संगठन में उनकी दोबारा वापसी हुई और अपना कामकाज संभाला। अब सरकार की ओर से उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।