रेप के आरोप में जेल से जमानत पर छूटते ही बिल्डर-एक्टर मनोज राजपूत के खिलाफ एक और FIR: गवाही देने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप… जल्द गिरफ्तरी?

भिलाई। छत्तीसगढ़ के फिल्मों में हाल ही में डेब्यू करने वाले बिल्डर मनोज राजपूत की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही है। मनोज राजपूत को रेप और अननेचुरल सेक्स के आरोप में जीआरपी भिलाई-3 पुलिस ने 13 दिन पहले अरेस्ट किया था। मनोज तीन दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। इसके बाद उनके खिलाफ फिर से पीड़िता को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने का मामला दर्ज हो गया है। भिलाई नगर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सकती है।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि उन्होंने शिकायत के आधार पर मनोज राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 4 मार्च को वो दुर्ग न्यायालय में मनोज राजपूत के खिलाफ धारा 164 बयान दर्ज कराने गई थी। किसी कारण से वहां बयान नहीं हो पाया तो वो शाम को हनुमान मंदिर सेक्टर 9 दर्शन करने आ गई। वो अपनी स्कूटी से जैसे ही हनुमान मंदिर गेट के पास पहुंची मनोज राजपूत अपनी BMW कार CG 07 CL7777 वहां आया। उसने कार का विंडो ग्लास नीचे किया और उसे उंगली दिखाकर गाली देते हुए बोला कहां जा रही है। अगर तू मेरे खिलाफ कोर्ट में गवाही देगी तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। अभी मौका है समझ झा, पैसा देकर बेल ले लिया है तो तू क्या चीज है। मैंने पहले भी बोला था देख लूंगा तेरे को… इसके बाद वो कार को तेजी चलाता हुआ चला गया।

मनोज राजपूत की धमकी से पीड़िता काफी डर गई। उसने तुरंत अपने पिता को फोन करके मामले की जानकारी दी। इसके बाद वो डरी हुई हालत में भिलाई नगर थाने पहुंची। वहां घटना के बारे में पूरी जानकारी पुलिस को दी। मनोज पर आरोप है कि उसने 29 साल की पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया है। पीड़िता ने यह भी बताया कि वो उसके साथ पिछले 12 साल से शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। इसे लेकर जीआरपी भिलाई 3 पुलिस ने मनोज के खिलाफ धारा 376, 377, 506 और पास्को एक्ट की धारा 4,6 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा था। वहां जमानत में बाहर आने पर उसने उसी पीड़िता और उसके परिवार की शिकायत पर मनोज राजपूत के खिलाफ ये तीसरा मामला दर्ज हुआ है। सबसे पहला मामला दुर्ग के मोहन नगर थाने में दर्ज है। पीड़िता के पिता के साथ मनोज राजपूत ने एमआर लेआउट स्थित अपने ऑफिस में मारपीट की थी। इतना ही नहीं अपने बाउंसरों को बोलकर पीड़िता के पिता को जमकर पीटा था। इसके बाद उसने मामले की शिकायत मोहन नगर थाने में दर्ज कराई थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अवैध खनन के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन…...

दुर्ग। अवैध मुरुम खनन को लेकर युवा कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में दुर्ग ग्रामीण विधायक का पुतला फूंका गया।...

‘मुफ्त बिजली की तरह पुरुषों को हर हफ्ते शराब...

'मुफ्त बिजली की तरह पुरुषों को हर हफ्ते शराब की दो मुफ्त बोतलें दो', विधानसभा में विधायक ने दिया चौंकाने वाला प्रस्ताव, पढ़िए पूरी...

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का ‘‘ऑपरेशन सुरक्षा’’ अभियान… लगातार चेकिंग...

दुर्ग। दुर्ग यातायात पुलिस ने "ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत चार दिनों में 856 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस अभियान का...

CG – स्कूल के समय में हुआ बदलाव: DEO...

CG धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई-हायर सेकेंडरी...

ट्रेंडिंग